मध्यप्रदेश/बीनागंज। आजाद अध्यापक संघ की ब्लाक चाचौड़ा की बैठक का आयोजन नगर के छान मंदिर परिसर में रखा गया। बैठक में संघ के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। आजाद अध्यापक संघ द्वारा सदस्यता अभियान एवं ब्लॉक की नवीन कार्यकारिणी गठित की गई।
इस अवसर पर आजाद अध्यापक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष भरत पटेल ने ऑनलाइन बैठक को संबोधित किया एवं बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि आने वाले समय में संगठन पुरानी पेंशन बहाली और शिक्षकों की सालों से चली आ रही अनेक समस्याओं के समाधान जल्दी से जल्दी प्रशासन द्वारा कराया जाएगा।
ब्लॉक अध्यक्ष सुधा सोनी द्वारा बताया गया कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी के सहयोग और विश्वास की आवश्यकता के साथ-साथ संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी को एकजुट रहना चाहिए। आजाद अध्यापक संघ की बैठक में प्रांतीय संगठन मंत्री मुकेश कुमार मेहरा, उपाध्यक्ष सुशीला लोधा, सतीश सेन, सचिव प्रभावती भार्गव, सह सचिव कृष्णा शाक्यवार, राधा सोनी, कोषाध्यक्ष गोपाल लोधा, मनोज यादव, संगठन मंत्री गायत्री पारीक, पंचम सिंह भील, सीएससी नारायण सिंह अहिरवार, आदिम जाति विभाग के जिला प्रमुख रवि शंकर पाराशर, इंदर सिंह भील, रामबख्श भील, सुमित्रा नागेसरिया, मगनलाल मेहरा, कजोडिलाल, रामगोपाल प्रजापति, राधेश्याम गुर्जर, प्रीतमभील आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-विष्णु शाक्यवार