चंडीगढ़। एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम के तहत पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पार्टी विधायक दल की यहां पांच बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली आपात बैठक से पूर्व ही अमरिंदर ने यहां राजभवन में राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से सायं लगभग 4.35 बजे मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा और इसके साथ ही राज्य विधानसभा चुनावों से लगभग पांच माह पूर्व उनके मुख्यमंत्रित्वकाल का अंत हो गया।
मैं भविष्य की राजनीति पर जल्द ही अपने समर्थकों से बात करके करूंगा फैसला, मेरे सरकार चलाने पर संदेह किया गया – अमरिंदर
जिस पर भरोसा हो उसे कांग्रेस आलाकमान बना दे मुख्यमंत्री – अमरिंदर
मुझे पिछले दो महीने में जिस तरह बार-बार तलब किया गया, वह मेरी तौहीन थी – अमरिंदर
इसके बाद उनके पार्टी विधायक दल की बैठक में भाग लेने की सम्भावनाओं पर सवालिया निशान लग गया है। अमरिंदर का इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस के लिये एक बड़ा झटका है। वह प्रदेश में कांग्रेस का एक बड़ा चेहरा माने जाते हैं। राज्यपाल से मुलाकात के बाद उन्होंने राजभवन गेट के बाहर मीडिया को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की पुष्टि की।