Breaking News

प्रश्नकाल हंगामे की भेंट चढ़ा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में प्रश्नकाल लगातार दूसरे दिन विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया । सदन की आज सुबह बैठक शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चैधरी ने बिजली दरों में बढोतरी का मुद्दा उठाया । वह बढ़ी हुई कीमतें वापस लेने की मांग कर रहे थे । उनका कहना था कि इससे समाज के हर वर्ग पर बोझ पड़ा है ।

अपील नहीं मानी:-
चैधरी की बात का विपक्ष के अन्य सदस्यों ने भी समर्थन किया । इस पर विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सदस्यों से आग्रह किया कि वह आज की कार्यसूची में शामिल मुद्दों को लेने दें और अपनी बात शून्यकाल में रखें । विपक्षी सदस्यों ने हालांकि दीक्षित की अपील नहीं मानी और वे आसन के सामने आकर नारेबाजी करते रहे ।

कार्यवाही ​स्थगित कर दी:-
हंगामे के बीच अध्यक्ष ने सदन की बैठक 15 मिनट के लिए स्थगित की फिर स्थगन को पुन: 15 मिनट के लिए बढ़ा दिया और फिर शून्यकाल तक कार्यवाही ​स्थगित कर दी । सदन में मौजूद उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दरों में बढ़ोतरी को जायज ठहराते हुए कहा कि सपा सदस्य  विकास और जन विरोधी है ।

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...