लखनऊ। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मेधावियों को मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर देश की प्रथम महिला सविता कोविंद, राज्यपाल राम नाईक, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन, कैट के चेयरमैन प्रमोद कोहली सहित अन्य लोग मौजूद हैं।
राष्ट्रपति के हाथों गोल्ड मेडल पाने वालो में एमएससी एप्लाइड मैथमेटिक्स के विकास चैरसिया (94.69 फीसदी) और एससीएसटी वर्ग में महेन्द्र (89.06 फीसदी), एमएससी इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी की रिचा वर्मा (90.83 फीसदी) और एससीएसटी वर्ग में एप्लाइड इकोनॉमिक्स के मंजेश कुमार शामिल रहे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विशेष विमान से लखनऊ 9ः50 पर लखनऊ पहुंचे। लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का स्वागत सीएम योगी ने उनका जोरदार स्वागत किया। राष्ट्रपति अपनी पत्नी के साथ रिसालदार पार्क के पास इस्थित बुध विहार में बौद्ध भिक्षु गलगेदर प्रज्ञाननद महाथेरा को श्रद्धांजलि देकर लौटे। उनके साथ राज्यपाल ओर मुख्यमंत्री भी साथ थे।
Tags Amausi airport Buddhist monk Buddhist monk Galgader Pragnyanad Budh Vihar Cabinet Minister Ashutosh Tandon Governor Ram Naik Lucknow MSc Applied Mathematics MSc Information Technology President Ramnath Kovind Savita Covind Special Aircraft
Check Also
अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार
कोटद्वार: एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...