Breaking News

राबिया खातून ने किया नाम रौशन

लखनऊ। उम्मीद संस्था द्वारा चलाये जा रहे शिक्षालय में निःशुल्क ट्यूशन क्लासेज में कक्षा 10 के यूपी बोर्ड की परीक्षा में विद्यार्थी राबिया खातून ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की । उम्मीद संस्था

 शिक्षालय के अध्यापको एवं राबिया खातून के परिवार को बधाइयाँ देती है। जिन्होंने इस परीक्षा की तैयारी में पूर्ण सहयोग दिया। राबिया के पिता एक इलेक्ट्रीशियन है जो की उजरियांव में छोटी सी दुका
न चलाते है । राबिया खातून ने सोशल साइंस में 86 प्रतिशत, हिंदी में 85 प्रतिशत, इंग्लिश में 79प्रतिशत, उर्दू में 71प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं।

About Samar Saleel

Check Also

गाय गिरी टैंक में, जोन-5 टीम ने तत्परता दिखाते हुए किया रेस्क्यू, भेजा कान्हा उपवन

लखनऊ। जोन-5 के जोनल अधिकारी नंदकिशोर (Zonal Officer Nandkishore) को गुरुवार सुबह एक महत्वपूर्ण सूचना ...