Breaking News

रायबरेली: बीच सफ़र कार बनी आग का गोला, बाल बाल बचा परिवार

बीच सफ़र में ही एक कार आग का गोला बन गई। गाड़ी में मौजूद एक परिवार ने किसी तरह बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग को काबू में किया।

मंगलवार की दोपहर लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र के दिलावर नगर निवासी निजामुल हसन अपनी कार से रायबरेली की ओर आ रहे थे। जैसे ही वह त्रिपुला चौराहे के पास हनुमंतपुराम पहुंचे उनकी कार के बोनट से धुआं निकलने लगा। धीरे धीरे आग फैलने लगी। कार में बैठे लोग घबरा गए और किसी तरह गेट खोलकर बाहर निकले। तब तक आग ने भयावह रूप धारण कर लिया था। लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची टीम ने किसी तरह आग को काबू में किया।

कार मालिक निजामुल हसन ने बताया कि परिवार के साथ वह लोग रायबरेली जा रहे थे कि अचानक कार की बोनट से धुआं निकलने लगा। कार में दो बच्चों सहित 7 लोग सवार थे।

About Aditya Jaiswal

Check Also

मिड-कैरियर प्रशिक्षण पर आए IFS अधिकारियों ने यूपी कौशल विकास प्रयासों की ली जानकारी

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता प्रमुख सचिव डॉ ...