गोरखपुर । नगर पचांयत मुंन्ड़ेरा बाजार के सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र के पास आतिक्रमण हटाने के दौरान उजाड़े गए पटरी दुकानदारो ने विधायक संगीता यादव से मिलकर फिर उसी जगह दुकान खोलने की मांग की। पटरी दुकानदारो की समस्यओं को सुनकर विधायक मौके पर पहुची और हालत देखकर कहा कि यह अतिक्रमण नही है। अतिक्रमण के नाम पर पटरी दुकानदारो को उजाडना ठीक नही है । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल
के तहसील प्रभारी भुवनपति निराला ने कहा तत्काल जितनी भी दुकाने उजाड़ी गयी हैं उन.लोगो को स्थापित कर देना चाहिए ।चार जुलाई को बैठक बुलायी गयी है जिसमे पटरी दुकानदारो को बसाने का निर्णय लिया जाएगा ।
रिपोर्टः रंजीत जयसवाल