Breaking News

10वीं पास के लिए Railway में नौकरी का मौका, बिना परीक्षा और इंटरव्यू के होगा सेलेक्शन

उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway, NRC) ने ट्रेड अपरेंटिस के 480 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस वैकेंसी के तहत निकाली है. ये नियुक्तियां फिटर (गैस और इलेक्ट्रिक), मैकेनिक (DSL), कारपेंटर, इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के लिए की जाएंगी. इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 4 अप्रैल 2021 है.

अपरेंटिस (Trade Apprentice) के पद पर जारी इस वैकेंसी की खास बात यह है कि इसके लिए कोई परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगी. ये भर्ती 10वीं कक्षा व आईटीआई के मार्क्स के आधार पर होगी. इन मार्क्स के आधार पर एक मेरिट बनेगी. इसी मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा. इच्छुक उम्मीदवार mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें. आवेदन से पहले उम्मीदवार का apprenticeshipindia.org पर रजिस्टर होना जरूरी है.

ऐसे करें आवेदन

उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway, NRC) की ओर से जारी ट्रेड अपरेंटिस (Trade Apprentice) के 480 पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mponline.gov.in पर जाएं. इसके बाद होम पेज पर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन के नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लें. एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गलती होने पर फॉर्म रिजेक्ट कर दी जाएगी.

योग्यताएं

ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से से 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए.

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल से कम होनी चाहिए. आयु की गणना 5 मार्च 2021 से तय की जाएगी. बता दें कि अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के लिए 3 साल, एससी/एसटी केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 5 साल और दिव्यांगों को10 साल की छूट दी जाएगी.

About Ankit Singh

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...