Breaking News

‘लेटर फ्रॉम सुरेश’ के साथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं राजकुमार हिरानी के बेटे वीर हिरानी

मुंबई। राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) बॉलीवुड इंडस्ट्री में मौजूद सबसे पसंदीदा डायरेक्टर्स में से एक हैं, जिनकी फिल्में दर्शकों के दिलों में जगह बना लेती हैं। उनकी फिल्में देखकर दिल खुश हो जाता है।

अनुष्का सेन को वेब सीरीज “दिल दोस्ती डिलेमा” के ट्रेलर से मिली तारीफों की बौछार

राजकुमार हिरानी में इंडस्ट्री में अपनी गलत जगह बनाई है पर अब उनके बेटे वीर हिरानी (Veer Hirani) का वक्त आ गया है कि वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करें। जी हां! उनके बेटे वीर थिएटर के दिग्गज फिरोज अब्बास खान (Firoz Abbas Khan) द्वारा डायरेक्ट की गई ‘लेटर फ्रॉम सुरेश’ (Letter from Suresh) के साथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।

'लेटर फ्रॉम सुरेश' के साथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं राजकुमार हिरानी के बेटे वीर हिरानी

वीर हिरानी तैयार हैं, लेटर फ्रॉम सुरेश के साथ इंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखने के लिए, जिसे थिएटर के दुनिया के दिग्गज कहे जाने वाले डायरेक्टर फिरोज अब्बास खान द्वारा डायरेक्ट किया गया है। ये कहानी बेहद खूबसूरत है, क्योंकि यह किरदारों के जरिए इंसानी रिश्तों की एक भयानक लेकिन आकर्षक दास्तान को बयां करती है।

आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने पूरी की अपनी दूसरी फिल्म के शूटिंग

इंडिया में पहली बार प्रेजेंट की जाने वाली राजीव जोसेफ (Rajeev Joseph) की ‘लेटर फ्रॉम सुरेश’ एक अनोखा ड्रामा है, जो चार अनोखे किरदारों की कहानी कहती है, जो प्यार, नुकसान, कोमलता के साथ इंसानी रिश्तों की तड़प से बंधे हुए हैं।

सफेद कुर्ती में इहाना ढिल्लों का चुंबकीय अवतार

बता दें कि, वीर हिरानी हाल ही में प्रतिष्ठित रॉयल एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट (Royal Academy of Dramatic Art) से ग्रेजुएट हुए हैं। वीर अपने टीनएज से ही शॉर्ट फिल्में बनाते आ रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि वीर हिरानी रिटर्न गिफ्ट के साथ अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर चुके हैं। उनकी इस फिल्म का हैदराबाद के 18वें एडिशन ऑफ द इंटरनेशनल चिल्ड्रंस फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में प्रीमियर किया गया था।

About Samar Saleel

Check Also

मशहूर संगीतकार जोड़ी शंकर-जयकिशन के “शंकर” को नमन

@शाश्वत तिवारी आज शंकर सिंह रघुवंशी (Shankar Singh Raghuvanshi) की पुण्यतिथि। है। साल 1987 की ...