लखनऊ। राष्ट्र नायक महाराणा सांगा (Maharana Sanga) के प्रति अपमानजनक टिप्पणी (derogatory remarks) करने के विरोध में उत्तर प्रदेश क्षत्रिय समन्वय समिति (UP Kshatriya Coordination Committee) के सदस्यों ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन (MP Ramji Lal Suman) का पुतला फूंका। इसके पूर्व श्रीराम सेवा समिति क्षत्रिय समाज द्वारा क्षत्रिय भवन राजाजीपुरम में आयोजित होली मिलन के कार्यक्रम में सर्व सम्मति से सांसद सुमन के प्रति निंदा प्रस्ताव पारित हुआ।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्षत्रिय समन्वय समिति के संयोजक प्रदीप सिंह बब्बू (Pradeep Singh Babbu) ने कहा कि हमारी लड़ाई किसी जाति के खिलाफ नहीं,बल्कि उस व्यक्ति के खिलाफ है, जिसने हमारे नायक का अपमान किया है। समाजवादी पार्टी इसको जातीय वैमनस्यता का रूप दे रही है। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय कभी भी जातिवादी नहीं होता, समाज का क्षत्रप होता है जो सबको साथ लेके चलता है। सभी वक्ताओं ने मांग की समाजवादी पार्टी अपने सांसद की सदस्यता वापस ले। रामजी लाल सुमन उन करोड़ों लोगों से माफी मांगे,जिनकी भावनाएँ आहत हुई।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्षत्रिय समन्वय समिति के सदस्य सीएल सिंह, एसकेडी सिंह, श्याम सिंह राठौर, बीएल सिंह सेंगर, एचपी सिंह, प्रद्युम्न सिंह, यदुनाथ सिंह, आरपी सिंह, श्यामजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, दीप प्रकाश सिंह, अतुल सिंह, धनंजय सिंह राना, जितेन्द्र सिंह, अजय सिंह सिकरवार, अरुण सिंह एवं संदीप सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।