Breaking News

लम्बे बालों और दाढ़ी-मूंछ में काफी डरावने दिखे रणवीर, फोटो शेयर कर लिखा-क्वारंटाइन से बाहर आने के बाद

दुनिया भर में फैल रहे कोरोना वायरस के कारण हर कोई इससे बचने के लिए घर में समय बिता रहा हैं। वहीं फिल्म जगत के कई कलाकार भी इससे बचने के लिए स्वयं को आइसोलेशन में रखे हुए हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता फैला रहे हैं।

अभिनेता रणवीर सिंह अपने मजाकिया और खुशमिजाज अंदाज के लिए जाने जाते हैं। अभिनेता रणवीर सिंह ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिस कारण वह चर्चा में हैं। इस तस्वीर में रणवीर काफी डरावने लग रहे हैं। इस तस्वीर में रणवीर लम्बे बालों और दाढ़ी-मूंछ में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में उनकी आंखों के नीचे काले घेरे भी दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में रणवीर ने लिखा-‘क्वारंटाइन से बाहर आने बाद।’

सोशल मीडिया पर रणवीर की यह तस्वीर वायरल हो रही है। ऐसा लग रहा है इस तस्वीर के माध्यम से रणवीर देश में फैले डर के माहौल को हल्का करने की कोशिश कर रहे हैं। रणवीर की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा-‘आप कुछ भी कर सकते हो!’

रणवीर सिंह जल्द ही कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म ’83’ में दीपिका पादुकोण के साथ दिखाई देंगे। इस फिल्म में रणवीर कपिल देव की भूमिका में होंगे। यह फिल्म इसी साल 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण फिल्म की रिलीज डेट को स्थगित कर दिया गया है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...