Breaking News

28वां अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक सम्मेलन 09-13 अक्टूबर तक

लखनऊ। हिंदी उर्दू साहित्य अवार्ड कमेटी का पूर्व नियोजित 28वां पांच दिवसीय साहित्यिक सम्मेलन कल 09 से 13 अक्टूबर तक कर रही है। आयोजन कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए एकसाथ ऑनलाइन लखनऊ, दिल्ली व मुम्बई में आमंत्रित सीमित अतिथियों के सम्मुख तथा आनलाइन फेसबुक, यूट्यूब व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एकसाथ किया जायेगा।

सम्मलेन में होने वाले कार्यक्रम

प्रथम दिवस: उद्घाटन व डॉ. गोपीचन्द्र नारंग को लाइफटाइम अचीवमेण्ट अवार्ड 09 अक्टूबर अपराह्न 3.00 बजे, तिवोली अपार्टमेण्ट्स वज़ीरहसन रोड, लखनऊ व ऑनलाइन, नई दिल्ली।

द्वितीय दिवस: फिराक़ गोरखपुरी व्यक्तित्व एवं कृतित्व 10 अक्टूबर, अपराह्न 3.00 बजे, तिवोली अपार्टमेण्ट्स वज़ीरहसन रोड, लखनऊ व अन्य ऑनलाइन।

तृतीय दिवस: साहित्य शिरोमणि अवार्ड कार्यक्रम 11 अक्टूबर, अपराह्न 1.30 बजे, गदनपुर हाउस, हीवेट रोड, लखनऊ व ऑनलाइन, मुम्बई।

चतुर्थ दिवस: बेगम अख़्तर अवार्ड समारोह व गजल गायन, 12 अक्टूबर, अपराह्न 3.00 बजे, गदनपुर हाउस, हीवेट रोड, लखनऊ व ऑनलाइन मुम्बई।

पंचम दिवस: अंतर्राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी व मुशायरा, 13 अक्टूबर, अपराह्न 3.00 बजे, गदनपुर हाउस, हीवेट रोड, लखनऊ व ऑनलाइन अन्य स्थल।

शाश्वत तिवारी
शाश्वत तिवारी

About Samar Saleel

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...