नेपाल में बीती रात Biratnagar blast (बिराटनगर) में स्थित भारतीय दूतावास के क्षेत्रीय कार्यालय के पास एक बम धमाका हुआ जिससे परिसर की दीवारों को काफी नुकसान पहुंचा है। हालाँकि काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने अभी तक इस घटना पर कोई बात नहीं की है।
Biratnagar blast में नक्सलियों का हाथ होने की आशंका
नेपाल में बीती रात भारतीय दूतावास के बिराटनगर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के पास एक प्रेशर कुकर बम में विस्फोट हो गया जिससे परिसर की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं।
नेपाल पुलिस ने कहा कि अभी तक इस हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। हालाँकि इस ब्लास्ट में पहले से भारत विरोधी टिप्पणियों के चलते नेत्रा विक्रम चंद की अगुवाई वाला नक्सलियों का हाथ होने की संभावनाए व्यक्त की जा रही हैं।
मोरांग के पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार बीसी ने कहा कि विस्फोट जिस भारतीय कार्यालय के पास हुआ है, उसे नेपाल सरकार की अनुमति के बिना संचालित किया जा रहा है। नेपाल पुलिस इस ब्लास्ट की जाँच कर रही है।
ये भी पढ़ें – LOC : पाकिस्तान ने बनाई 16 नई चौकियां