कुशीनगर (मुन्ना राय)। बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सप्त दिवसीय विशेष शिविर (Special Camp) के पाँचवें दिन का शुभारंभ योगाभ्यास (yoga practice) से हुआ और स्वच्छता जागरूकता रैली (Cleanliness Awareness Rally) निकाली गई। रैली शिविर स्थल गड़हियाँ प्राथमिक विद्यालय से होते हुए श्री भगवान महावीर पीजी कॉलेज, फाजिलनगर (Shri Bhagwan Mahavir PG College, Fazilnagar) पहुँची, जहाँ स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर की सफाई की।
पर मुख्य अतिथि राजन शुक्ला (Chief Guest Rajan Shukla) प्रतिनिधि, जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना समाज सेवा की बुनियादी पाठशाला है, जहाँ युवाओं को निःस्वार्थ सेवा का पहला पाठ पढ़ने को मिलता है। उन्होंने स्वयंसेवकों को समाज सेवा के प्रति जागरूक रहने और अपने अनुभवों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी।
विशिष्ट अतिथि फाजिलनगर पीएनबी के शाखा प्रबंधक अमिताभ रंजन ने विद्यार्थियों को शिक्षा ऋण की जानकारी दी और विभिन्न क्षेत्रों में करियर की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। सहायक शाखा प्रबंधक एनके मिश्र जिन्होंने भारतीय सेना में भी अपनी सेवाएँ दी हैं ने अपने अनुभव साझा किए। पूर्व बीडीसी सदस्य दीनानाथ यादव ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की शिक्षाएँ समाज तक पहुँचनी चाहिए। विशेष आमंत्रित वक्ता डा विजय पवार ने एनएसएस के बैज के रंगों और विद्यार्थियों की ऊर्जा में समानता स्थापित करते हुए लक्ष्य केंद्रित प्रयास करने की प्रेरणा दी।
अध्यक्षता प्रो कृष्णचंद्र चौरसिया ने की। कार्यक्रम अधिकारी डा सुकेश पांडेय एवं श्रवण कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। डा सुकेश पांडेय ने आभार व्यक्त किया। संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रभाकर मिश्र पंकज ने किया।