Breaking News

रिकार्ड ऊंचाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स में 250 अंकों की तेजी

बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. आज के कारोबार में सेंसेक्स ने पहली बार 47600 का स्तर पार किया. वहीं निफ्टी ने भी पहली बार 13950 का स्तर पार कर लिया. बैंक और फार्मा शेयरों से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. फिलहाल सेंसेक्स में 250 अंकों की तेजी है और यह 47610 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.

वहीं निफ्टी में 80 अंकों की तेजी है और यह 13950 के पार ट्रेड कर रहा है. इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक और एक्सिस बैंक टॉप गेनर्स दिख रहे हैं. नेस्ले और पावरग्रिड में कमजोरी है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो अमेरिकी बाजारों में राहत पैकेज मंजूर होने से तेजी रही है. डाउ फ्यूचर्स करीब 100 अंक ऊपर दिख रहा है. वहीं, एशियाई बाजारों में भी बढ़त है.

आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 24 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. इंडसइंड बैंक में 4 फीसदी तेजी है तो एचसीएल टेक में 2 प्रतिशत के करीब बढ़त है. एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और डॉ रेड्डीज आज के टॉप गेनर्स हैं. वहीं एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया, पावरग्रिड, एयरटेल और बजाज फिनसर्व टॉप लूजर्स हैं.

आज के कारोबार में बैंक और फार्मा शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर सभी प्रमुख 11 इंडेक्स हरे निशान में हैं. बैंक इंडेक्स और फार्मा इंडेक्स में 1 प्रतिशत से ज्यादा तेजी है. फाइनेंशियल इंडेक्स भी करीब 1 प्रतिशत मजबूत हुआ है. आईटी, आटो, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स भी हरे निशान में हैं.

About Aditya Jaiswal

Check Also

केप्री लोन्स ने युवाओं के हुनर को निखारने और रोजगार पाने की योग्यता को बेहतर बनाने के लिए CII के साथ साझेदारी की

केप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड (Capri Global Capital Limited) की सहायक कंपनी, केप्री लोन्स कार प्लेटफॉर्म ...