देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Renault भारतीय मार्केट में अपनी कई कारें बेचती है. अगर आप कोई नयी कार खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको Renault Kwid के बारे में बता रहे हैं जिसे खरीदना इस समय बहुत ज्यादा किफायती साबित होने कि सम्भावना है. नए वर्ष की आरंभ में ही कंपनी Renault Kwid की खरीद पर सुन्दर ऑफर की पेशकश कर रही है.
एक्सटीरियर
एक्सटीरियर की बात की जाए तो Kwid में नयी स्टालिश ग्रिल, पैसेंजर साइड पर ORVM, ब्लैक हब कैप, बॉडी कलर्ड बंपर्स, एसयूवी-स्टाइल्ड हैडलैंप्स,सिल्वर स्ट्रीक एलईडी डीआरएल, एलईडी रोशनी गाइड्स के साथ टेल लैंप्स, व्हील आर्च क्लैडिंग, व्हील आर्च क्लैडिंग पर साइड इंडीकेटर, इंटीग्रेटेड रूफस्पॉइलर, टिंटेड ग्लेजिंग दिया गया है.
इंटीरियर
इंटीरियर की बात की जाए तो मोनो-टोन डैसबोर्ड, ग्रे मैलेंग फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री, स्टाइलिज्ड गियर नॉब, गियर नॉब बिल्लोव, पार्किंग ब्रैक लीवर रिलीजबटन, इनर डोर हैंडल, ब्लैक सेंटर फेशिया, फ्रंट सीट्स: आउटर वलांस कवर-स्मॉल, सेंट्रल एयर वेंट्स साइड एयर वेंट्स व HVAC कंट्रोल पैनल दिया गयाहै.
इंजन व पावर
इंजन व क्षमता के मुद्दे में Kwid में 0.8 लीटर का इंजन आता है जो कि 5678 Rpm पर 54 Bhp की क्षमता व 4386 Rpm पर 72 Nmका टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार में दूसरा 1.0 लीटर का इंजन आता है जो कि 5500 Rpm पर 68 Bhp की क्षमता व 4250 Rpm पर 91 Nmका टॉर्क जेनरेट करता है. साथ ही 0 फीसद ब्याज दर का ऑफर व 4 वर्ष या 1 लाख किमी तक की वारंटी मिल रही है.
कीमत व ऑफर
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी विशेषता की बात की जाए तो रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, इंजन इम्मोबिलाइजर, ड्राइविंग एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, ड्राइवर एंड पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर, ऑवरस्पीड अलर्ट, फ्रंट सीट्स: इंटीग्रेटिड हैडरेस्ट, रियर सीट: इंटीग्रेटिड नेक रेस्ट, रियर ईएलआर (इमरजेंसी लॉकिंग रिट्रैक्टर) सीट बेल्ट्स,रियर डोर चाइल्ड लॉक, हाई माउंटेड स्टॉप लैंप, 2 ईयर कोरोशियन प्रोटेक्शन, स्पेयर व्हील जैसे विशेषता दिए गए हैं.