लखनऊ। भाषा विवि के गृह विज्ञान विभाग में शोधार्थी शाहीन फातिमा का शोध ग्रंथ Intervention study on complementary feeding practices among Primary caregivers of malnourished children in urban slums of Lucknow डॉ प्रियंका सिंह सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
अंतिम वायवा के लिए बाह्य पर्यवेक्षक महिला महाविद्यालय बीएचयू की गृह विज्ञान विभाग की विभागाधक्ष्या प्रो मुक्ता सिंह रही, जिन्होंने शोधार्थी शोध कार्य को उत्तम माना।
फाइनल वायवा में डॉ भावना मिश्रा ( परीक्षा नियंत्रक), प्रो एहतेशाम अहमद (शोध समनव्यक), प्रो सौबन सईद (डीन अकादेमिक), डॉ नीरज शुक्ला (कुलानुशाशक), डॉ तनवीर खदीजा, डॉ जैबून निसा एवं शोधार्थी उपस्थिति रहे।
👉बीएसएनवी पीजी कॉलेज की शोध छात्रा समीक्षा लोधी को मिला यंग साइंटिस्ट अवार्ड
इसी क्रम में यह भी सूचित करना हैं की पिछले सप्ताह 20 नवम्बर को डॉ नीरज शुक्ला के मार्गदर्शन में शोध कार्य कर रहे शोधार्थी दीपक गुप्ता का शोध कार्य सम्पन्न हुआ था। जिनके वाह्य पर्वेक्षक महात्मा गांधी केंद्रीय विश्व विद्यालय के वाणिज्य संकाय के डीन प्रो श्रीश मिश्रा थे।