दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों और लॉकडाउन की अटकलों के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बड़ा बयान दिया है.उन्होंने कहा कि देश की राजधानी होते हुए दिल्ली ने सबसे पहले सबसे ज्यादा प्रतिबंध लगा दिए हैं.
ऐसा लगता नहीं है कि अभी लॉकडाउन की जरूरत है. वहीं उन्होंने कहा कि फिलहाल ओमिक्रोन से एक भी मौत नहीं हुआ है. बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के केस दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच सरकार ने दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू भी लगाने का एलान कर दिया है.
दिल्ली में कोरोना के नए आंकड़े डराने वाले हैं. बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 10,665 नए मामले दर्ज किए गए, साथ ही यहां इस दौरान आठ लोगों की मौत भी हुई. वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 11.88 फीसदी तक पहुंच गई है.