Breaking News

मैंने भारत सरकार के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर चर्चा की- ऋषि सुनक

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री #ऋषि_सुनक ने कहा है कि सरकार भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) वार्ता को यथाशीघ्र पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में कहा कि ‘10 डाउनिंग स्ट्रीट’ में कार्यभार संभालने के बाद इंडोनेशिया के बाली में #जी20 शिखर सम्मेलन में बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी पहली बैठक के दौरान एफटीए पर प्रगति की समीक्षा की। संसद का यह सत्र इंडोनेशिया के बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन पर था।

ब्रिटेन में विपक्षी लेबर पार्टी के नेता कीर स्टारमर और उनकी अपनी कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों ने भारत के साथ समझौते को पूरा करने की समयसीमा पर उनसे सवाल किया था। इसके जवाब में सुनक ने कहा, ‘‘मैंने भारत सरकार के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर चर्चा की है। भारत के प्रधानमंत्री और मैंने अपनी टीमों को जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी काम करने के लिए कहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सार्वजनिक रूप से सभी बातों पर बातचीत किए बिना, मुझे खुशी है कि समझौते से जुड़ी प्रमुख बातचीत अक्टूबर के अंत तक संपन्न हो गई थी। अब हम शेष मुद्दों को सुलझाने की कोशिश करने और पारस्परिक रूप से संतोषजनक निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए भारतीय टीमों के साथ तेजी से काम करेंगे।

About News desk

Check Also

सीएम योगी ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दी बधाई, बोले- शुचिता एवं पारदर्शिता से पूरी हुई परीक्षा

लखनऊ। यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ...