Breaking News

मुख्यमंत्री ने शहीद के घर पहुंचकर व्यक्त की संवेदना

  • गांव में सरकारी जमीन पर बनेगा कन्या इंटर कालेज
  • गांव में बनेगा शहीद के नाम का स्मारक

गोरखपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद देवरिया के ग्राम टीकमपार तहसील भाटपार रानी में शहीद प्रेमसागर के घर पहुंच कर परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त किया और परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर उन्होंने शहीद की पत्नी को 4 लाख रूपये का चेक एंव 2 लाख रूपये की एफडी भी प्रदान किया। इससे पूर्व शहीद के परिजनों को 20 लाख का चेक प्रदेश के कृषि मंत्री द्वारा पहले ही दिया जा चुका है। अबतक शाहिद के परिवार को कुल 26 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदेश सरकार द्वारा की जा चुकी है।

शाहिद के घर पहुंचे मुख्यमंत्री ने गांव में सरकारी भूमि (रकबा 1.5 एकड़) पर कन्या इंटर कालेज बनवाने की घोषणा करते हुए कहा कि गांव में शहीद स्मारक बनेगा और शेष बची हुई सरकारी भूमि पर पार्क बनाकर सौन्द्रीयकरण किया जायेगा।

इसके साथ ही मुख्य सड़क से गांव को जोड़ने वाले खड़ंजे को सीसी रोड में बदला जायेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने परिजनों द्वारा गैस एजेंसी की मांग पर कहा कि,गैस एजेंसी के लिए केन्द्र सरकार को संस्तुति भेजी जायेगी।

इस मौके पर मण्डलायुक्त अनिल कुमार,आईजी मोहित अग्रवाल,जिलाधिकारी देवरिया सुजीत कुमार एंव पुलिस अधीक्षक देवरिया सहित जन प्रतिनिधि एंव अधिकारी गण भी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: रंजीत जयसवाल

About Samar Saleel

Check Also

पहले चरण के मतदान से पहले मायावती ने की अपील, वोट खरीदने, लूटने को लेकर रहें सावधान

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पहले चरण के मतदान ...