Breaking News

‘सबका साथ सबका विकास’: दूसरी बार यूपी की सत्ता में आने वाले बुलडोज़र बाबा इस बार लिखेंगे नया इतिहास

योगी आदित्यनाथ ने आज इतिहास रचा है। योगी के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश में लगातार दूसरी बार सरकार बना रही है। राशन और सुशासन के ‘गंठबंधन’ ने जनता को ‘सरकार’ होने का अहसास कराया है।

बीते पांच सालों में योगी आदित्यनाथ जनता का विश्वास जीतने में सफल हुए हैं तो अब ‘योगी 2.0’ में उनके सामने उस विश्वास को और मजबूत बनाने की चुनौती होगी। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए विकास और गरीब कल्याण की रफ्तार को और तेज करना होगा। इसके लिए व्यापक प्रशासनिक सुधार की आवश्यकता है, जिससे प्रदेश में औद्योगिक विकास की रफ्तार तेज हो सके।

योगी मॉडल, जिसने लोगों को विकास और लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ का स्वाद चखाया। एक नए लाभार्थी वर्ग ने जन्म लिया है, जिसने बीजेपी को उत्तर प्रदेश की सत्ता में आसीन करा दिया। जन्मा है निडर, निर्भीक प्रशासक, जिसे आम लोगों ने अपनी भाषा में बुलडोजर बाबा का नाम दे दिया।प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में योगी मॉडल उत्तर प्रदेश के चहुंमुखी विकास को गति दे रहा है।

About News Room lko

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...