लखनऊ। गोमतीनगर जन कल्याण महासमिति द्वारा गरीबों को वस्त्र, बर्तन तथा अन्य सामग्री वितरित करने का अभियान शुरू किया गया है. महासमिति के महासचिव डॉ राघवेन्द्र शुक्ला ने सभी उप खंड समितियों से इसमें सक्रिय सहभागिता का आह्वान किया है.
वाराणसी के कुरुहुआ में पीएम आवास योजना के 250 फ्लैट बनकर तैयार
इसके अंतर्गत कपड़ा बैंक बनाया जा रहा है. इसके अलावा बर्तन सहित अन्य उपयोगी सामग्रियों का भी संग्रह कर वितरण की व्यवस्था की जा रही है. इस क्रम में विनय खंड जन कल्याण समिति द्वारा बढ़ती ठंड को देखते हुए शहीद पथ पुल के नीचे रैन बसेरा मे जरूरतमंद महिलाओं, बच्चों, पुरुषों, बुजुर्गों को कपड़े एवं बच्चियों को सेनेटरी पैड का वितरण किया गया.
RSS स्वयसेवकों का प्रहार महायज्ञ, समता और सूर्य नमस्कार का किया अभ्यास
इस कार्यक्रम में गोमती नगर जन कल्याण महासमिति के महासचिव डॉ राघवेंद्र शुक्ल, अरुण कुमार, क्रीड़ा सचिव नंदिनी मिश्रा, अजय तिवारी, मनोज मिश्रा, सुमित मिश्रा, रोहित सिंह प्रमोद मिश्रा, जितेन्द्र पांडेय एवं महासमिति एवं विनय खंड के प्रमुख कार्यकर्ता एवं निवासी गण मौजूद रहे।