चन्दौली। जनपद के विधानसभा क्षेत्र पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के विकास के आयाम में एक और अध्याय जोड़ते हुए विगत दिनों उत्तर प्रदेश उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी से मिलकर विधायक साधना सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के 9 प्रमुख मार्गों के निर्माण की संस्तुति की।
जिसे उपमुख्यमंत्री ने व्यवहारिक रूप से स्वीकार किया और स्वीकृति प्रदान की जिसमे आर्थिक त्वरित विकास योजना अंतर्गत दीनदयाल नगर के चंधासी कोयला मंडी के भाग का 1 किमी. चौड़ीकरण का कार्य जिसकी लागत 6 करोड़ 21 लाख रुपये है। तथा दूसरा राज्य सड़क निधि अंतर्गत चन्दौली- बबुरी मार्ग के जसुरी गंगा नहर पुलिया से पचफेडवा (एन.एच. 2) नहर पुलिया तक छुटा हुआ भाग (मिसिंग लिंक) मार्ग का 4.600 किमी. का कार्य जिसकी लागत 3 करोड़ 10 लाख रुपये है।तीसरा राज्य सड़क निधि अंतर्गत नियामताबाद क्षेत्र के सिरसी से लाखापुर होते हुए मड़ई पर पासवान बस्ती सम्पर्क मार्ग का 4 किमी. निर्माण जिसकी लागत 2 करोड़ 47 लाख रुपये है।
चौथा राज्य सड़क निधि अंतर्गत ग्राम बिसौरी में नहर से विपुल सिंह के मकान होते हुए ग्रामसभा पंचदेउरा बस्ती तक सम्पर्क मार्ग का 2.20 किमी. निर्माण लागत 74 लाख 85 हजार रुपये है। पांचवां राज्य सड़क निधि अंतर्गत ग्राम बजहाँ में सम्पर्क मार्ग से ग्राम घुरहुपुर तक संपर्क मार्ग का 1.10 किमी. निर्माण जिसकी लागत 46 लाख 79 हजार रुपये है।छठा राज्य सड़क निधि अंतर्गत ग्राम कटेसर में यादव बस्ती तक संपर्क मार्ग का 1.50 किमी. निर्माण जिसकी लागत 83 लाख 98 हजार रुपये है।
सातवां राज्य सड़क निधि अंतर्गत ग्रामसभा शाहपुर में बियार बस्ती, चौहान बस्ती तक संपर्क मार्ग का 1.25 किमी. निर्माण जिसकी लागत 55 लाख 14 हजार रुपये है। आठवां राज्य सड़क निधि अंतर्गत पचफड़ेवा कठौरी मार्ग से देवई खरगीपुर होते हुए बरहुली ग्राम तक मार्ग का 6.30 किमी. निर्माण जिसकी लागत 2 करोड़ 87 लाख रुपये है।
नौवां राज्य सड़क निधि अंतर्गत बबुरी धरौली मार्ग के त्रिभुवनपुर से गोरारी, जगदीशपुर होते हुए कांटा पुल तक संपर्क मार्ग का 9 किमी. निर्माण जिसकी लागत से 1 करोड़ 14 लाख रुपये है। इन सभी प्रमुख कार्यों की स्वीकृति पर विधायक साधना सिंह ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी का क्षेत्र की जनता के तरफ से आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट-अमित कुशवाहा