Breaking News

पॉपुलर शो के होस्ट सलमान खान अपने शो में अक्सर भड़कें हुए आते है नजर

टीवी के बहुत ही पॉपुलर शो के होस्ट सलमान खान अपने शो में अक्सर भड़कें हुए नजर आते हैं इन दिनों उनका रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 13 इस सप्ताह बहुत ज्यादा सुर्खियों में चल रहा है  बीते कल वीकेंड का वार में उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स से सवाल-जवाब किए इस दौरान कई बार सलमान का पारा बहुत गर्म भी हो गया उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला की क्लास लगाते हुए वास्तविक कारागार के दुखों के बारे में बताया इस दौरान हुआ यूँ कि एक टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला को कारागार भेजा गया था  कारागार के अंदर सिद्धार्थ शुक्ला को गर्मी लग रही थी ऐसे में उन्होंने खूब हंगामा किया था

वहीं वीकेंड का वार में सलमान ने इसी बात को लेकर उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई  उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला को डांटते हुए बोला कि, ”आपको पता है हम 45 डिग्री तापमान में डांस  एक्शन करते हैं,  आपको गर्मी लगती है ये कारागार तो कुछ भी नहीं है, ये तो नकली है, इसमें बेड  वॉशरूम है ” इसी के साथ आगे उन्होंने बोला कि, ”असली कारागार में तो एक ही स्थान खाना, जमीन पर सोना  वहीं पर वॉशरूम होता है उसी में किसी तरह सोना भी होता है ”

आप सभी को बता दें कि सलमान कारागार में रह चुके हैं इस कारण वह इतना कुछ जानते हैं वहीं आगे सलमान ने पारस छाबड़ा  आसिम की भी क्लास लगाई, जी दरअसल दोनों के बीच बीते दिनों चायपत्ती को लेकर बहुत ज्यादा झगड़ा हुआ था  बीच-बचाव के लिए सिद्धार्थ शुक्ला को आना पड़ा था केवल इतना ही नहीं शो में पारस ने सलमान खान के बारे में बोलते हुए बोला था कि ”सलमान सर का चिक चिक थोड़ा ज्यादा हो रहा है ” अब बीते कल पारस की इस टिप्पणी का जवाब देते हुए सलमान खान ने वीकेंड का वार में बोला है कि ”आपकी राय से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है ”

About Samar Saleel

Check Also

मनोरंजन, हँसी और रोंगटे खड़े कर देगी संजय दत्त की “भूतनी”

Mumbai। संजय दत्त (Sanjay Dutt) एक दमदार अवतार में वापस आ गए हैं, लेकिन इस ...