लखनऊ। पूर्वांचल में आई भीषण बाढ़ में पीड़ितों की सहायता के लिए समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव प्रदीप सिंह बब्बू ने सहायता हेतु पारले-जी बिस्कुट, ब्रिटानिया रस, कपड़े और कुछ जरूरत की अन्य चीजों को टीम लखनऊ के माध्यम से भेजा।
इस बारे जानकारी देते हुए समाजवादी नेता प्रदीप सिंह बब्बू ने बताया कि देश और प्रदेश में कहीं भी आपदा पड़ती है तो उनकी टीम के साथी आगे बढ़कर लोगों की मदद करते हैं।मानवता और इंसानियत के क्षेत्र में टीम लखनऊ का यह कार्य बेहद सराहनीय है। मुझे गर्व है कि मैं इस टीम का हिस्सा हूँ।
उन्होंने संगठन से जुड़े सभी साथियों के प्रति आभार जताते हुए उनके इस परोपकार्य के लिए सभी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर उन्होंने भूमि ग्रुप के चेयरमैन बीएम सिंह को भी धन्यवाद दिया, जो सामाजिक सरोकारों से जुड़े ऐसे हर अवसर पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।