लखनऊ। “सरल केयर फाउंडेशन” महिलाओं को अपनी सेहत के लिए जागरूक करने के लिए “फिट विमेन कैम्पेन” चलाती है। इस अभियान के तहत रविवार के दिन ड्रीम वैली पार्क में दोपहर 12 बजे से “विमेन फ्रेंडली क्रिकेट मैच” का आयोजन किया गया।
इसमे सॉफ्ट बॉल से महिलाओ की 2 टीम बना कर क्रिकेट मैच खेला गया। पुरस्कार में बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर, बेस्ट बैट्समैन, मैंन ऑफ द मैच, ऑलराउंडर, मैक्सिमम चौके,
और मैक्सिमम सिक्स बनाने वालों को मुख्य अतिथि राजेश राय और रीता सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद डाक्टर मृणालिनी शाही और डाइट एक्सपर्ट रजनी मध्यान ने महिलाओं को जागरूक करने के लिए हेल्थ के टिप्स भी दिया। बेस्ट बैट्समैन और ऑलराउंडर रूपा भारती, मैक्सिमम सिक्स रुचि रास्तोगी, बेस्ट बॉलर रानू सिंह और बेस्ट फील्डर रागिनी पांडेय, को चुना गया।
महिला खिलाड़ियों में रूपा भारती, रेहाना परवीन, स्वाति अहलूवालिया, रजनी मध्यान, रुचि रास्तोगी, रानू सिंह, रीता सिंह, रागिनी पांडेय, शिवानी पांडेय, स्नेहिल पांडेय, डाक्टर मृणालिनी शाही, सोनल गुप्ता, वर्तिका सिंह, रिचा श्रीवास्तव, रुचि त्रिपाठी, संगीता सिंह, डिम्पल दत्ता, शिखा उपाध्याय, शालिनी श्रीवास्तव, दीप्ति अग्रवाल, हेमा खत्री, शैली द्विवेदी, रीना गुप्ता, रेनू गुप्ता, दीप्ति पांडेय, रश्मि श्रीवास्तव, युक्ता अवस्थी शामिल थी।
अन्य सहयोगियों में अनुराग महाजन, ऋषि श्रीवास्तव, अशोक गुप्ता, मनोज सिंह चौहान, समीर सिंह , ओमेश्वर सिंह, डाक्टर अभिषेक सिंह, विकास द्विवेदी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।