सऊदी-अरब ने यमन की राजधानी सना पर कम से कम 15 एयरस्ट्राइक कर हमला कर दिया। यह हमला शिया हूती दुश्मनों के द्वारा किया गया। सोमवार को किए गए इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। गठबंधन सेना के वार प्लेनों ने अल-दाईलेमी एयरबेस पर भी हमला कर दिया। जो सना हवाई अड्डे के पास स्थित है।
उल्लेखनीय है कि सऊदी-अरब नीत गठबंधन जो यमन की लड़ाई में 2015 से हस्तकक्षेप कर रहा है उसने एक मिलिट्री ऑपरेशन की घोषणा की है। जिससे कि हूती विद्रोहियों के इरादों को नाकाम कर दिया जाए।
उनका कहना है कि नागरिकों को किसी भी प्रकार के नुकसान से बचाने के लिए यह हमला किया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक यमन में कोरोनावायरस का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है। दुनिया भर में कोरोनावायरस फैल गया है। कई देशों में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। इसके बाद भी यह हमला किया गया है।