Breaking News

कोरोना महामारी में सबसे ज्यादा प्लेटलेट देने वाले वाराणसी के इस युवा ने रचा इतिहास

वाराणसी के ब्लड कमांडो एवं साधना फाउंडेशन के संस्थापक सचिव सौरभ मौर्या सबसे ज्यादा प्लेटलेट देने वाले पहले भारतीय बने हैं। कोरोना महामारी में जहां लोग डरे सहमे हुए रह रहे थे, वहीं वाराणसी के ब्लड कमांडो एवं साधना फाउंडेशन के संस्थापक सचिव सौरभ मौर्या ने बिना डरे जरूरतमंदों की निरंतर सेवा की और सबसे ज्यादा प्लेटलेट देने इतिहास रच डाला।

संस्था के राष्ट्रीय प्रबंधक एवं मीडिया प्रभारी डॉ. के एन पांडेय ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इंडियन बुक ऑफ रिकार्ड्स ने हमारे संस्थापक सचिव सौरभ मौर्या को इस उपलब्धि के लिए “इंडियन वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर” से नवाजा है। इंडियन बुक ऑफ रिकार्ड्स द्वारा यह सम्मान सिर्फ संस्था ही नही बल्कि पूरे काशी के लिए गर्व की बात है।

डॉ. पांडेय ने बताया कि सौरभ द्वारा अब तक 42 बार रक्तदान और 52 बार प्लेटलेट दान के साथ कुल 94 बार रक्तदान किया गया है। इसके साथ ही सौरभ द्वारा उनके शरीर के अंग एवं पूरी देह भी दान की जा चुकी है।

रिपोर्ट-जमील अख्तर

About Samar Saleel

Check Also

माता-पिता और गुरुजनों के सम्मान से बढ़ेंगे आगे: भंते

कसया/कुशीनगर (Munna Rai)। नगरपालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड संख्या 20 शहीद भगत सिंह नगर (रामनगर) ...