Breaking News

पृथ्वी बचाओ वृक्ष लगाओ संगोष्ठी का आयोजन

लहरपुर-सीतापुर। जूनियर हाईस्कूल मस्जिदिया में पढ़ने वाले बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित की गई और विद्यालय को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए पृथ्वी बचाओ वृक्ष लगाओ संगोष्ठी का आयोजन किया गया खंड शिक्षा अधिकारी रणजीत कुमार मुख्य अतिथि के रुप में शरीक हुए ।
खंड शिक्षा अधिकारी रणजीत कुमार ने कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों शिक्षकों पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दें और अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजना सुनिश्चित करें । ग्राम प्रधान इरशाद अली ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि स्कूलों की सुरक्षा और साज सज्जा में छात्रों शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों की भी जिम्मेदारी है अनवर अली ने इस अवसर पर कहा कि विद्यालयों में छात्रों को पर्यावरण के लिए जागरुक करने हेतु विद्यालय में चित्रकला निबंध प्रतियोगिता आदि आयोजित किए जाएं जेड़ आर रहमानी ने संगोष्ठी में बोलते हुए कहा कि अगर बच्चों को शुरू से ही पर्यावरण के बारे में बताया जाये तो उसका प्रभाव जीवन भर पड़ेगा ।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने छात्रों और अभिभावकों को वृक्षारोपण करने हेतु संकल्प कराया इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी ने आम का वृक्ष लगाया तथा छात्रों को पुस्तकें भी वितरित की कार्यक्रम में शिक्षक कमालुद्दीन , आसमा परवीन , सरवर अली , देवेंद्र राठौर , इब्राहिम सिद्दीकी आदि मौजूद थे ।
रिपोर्ट:मोहम्मद हाशिम

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...