बिहार में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8690 नए केस सामने आए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों ने बिहार सरकार और प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दीं हैं. ऐसे में सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद उन्होंने कोरोना को लेकर कई अहम फैसले लिए.
उन्होंने कहा कि हेल्थ वर्कर्स को एक महीने का अतिरिक्त वेतन मिलेगा. साथ ही 15 मई तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. किसी प्रकार की परीक्षा नहीं होगी. सिनेमा हॉल, पार्क भी 15 मई तक बंद रहेंगे. सरकारी कार्यालयों को 5 बजे बंद कर दिया जाएगा.