Breaking News

गोरखपुर में स्थित न्यू कोचिंग कॉम्प्लेक्स में ‘सेफ शंटिंग’ विषय पर सेमिनार आयोजित

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में संरक्षा के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य हेतु आज पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी डा शिल्पी कन्नौजिया के निर्देशन में गोरखपुर में स्थित न्यू कोचिंग कॉम्प्लेक्स में ‘सेफ शंटिंग’ विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया।

गोरखपुर में स्थित न्यू कोचिंग कॉम्प्लेक्स में ‘सेफ शंटिंग’ विषय पर सेमिनार आयोजित

इस सेमिनार में वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी द्वारा ‘सेफ शंटिंग’ के बारे में उपस्थित परिचालन, समाडि, लोको, इंजीनियरिंग, टीएल तथा एसी विभाग के 68 कर्मचारियों को संरक्षा ज्ञान दिया गया।

कुंभ मेले के दृष्टिगत मण्डल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-प्रयाग-लखनऊ रेलखंड का किया निरीक्षण

गोरखपुर में स्थित न्यू कोचिंग कॉम्प्लेक्स में ‘सेफ शंटिंग’ विषय पर सेमिनार आयोजित

जिसमें मेज़र अनयूजुएल एवं अवपथन केस, सुरक्षा उपकरणें का प्रदर्शन, कार्य के दौरान चोट लगने पर प्राथमिक उपचार पर मेडिकल प्रस्तुतीकरण, मेज़र इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधार पर व्याख्यान एवं सेफ शंटिंग विषय पर प्रैटिकल डिमान्स्ट्रेशन के बारे में संबंधित अधिकारियों द्वारा संरक्षा ज्ञान दिया गया तथा सेमिनार में उपस्थित कर्मचारियों से संवाद स्थापित कर कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं उसका निस्तारण किया गया।

मंच से खूब गरजे CM योगी, बोले- बागपत मतलब चुनावी गर्मी शुरू हो गई, जयकारों से गूंज उठा मैदान

गोरखपुर में स्थित न्यू कोचिंग कॉम्प्लेक्स में ‘सेफ शंटिंग’ विषय पर सेमिनार आयोजित

इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (परि), मण्डल यांत्रिक इंजीनियर(समाडि), मण्डल चिकित्सा अधिकारी (लनमिरेचि/गोरखपुर), स्टेशन निदेशक (गोरखपुर), वरिष्ठ कोचिंग डिपो अधिकारी (गोरखपुर), वरिष्ठ सहायक मण्डल इंजीनियर (पश्चिम/गोरखपुर) तथा स्टेशन मास्टर (गोरखपुर) एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अच्छा प्रशासन ही अयोध्या को प्रसिद्धि दिला रहा है- डॉ हीरालाल

• अवध विश्वविद्यालय में टूरिस्ट गाइड प्रोग्राम के अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन अयोध्या। डाॅ राममनोहर ...