Breaking News

कोरोना से हो रहीं मौतों पर बोलीं पूजा भट्ट- ‘पॉलिटिकल क्लास के हाथ खून से रंगे हुए हैं’

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने हर किसी को हैरान किया हुआ है। आप देख रहे होंगे हर दिन लाखों लोगों को कोरोना संक्रमण हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ देश में कोरोना मामलों के आंकड़े आसमान छू रहे हैं। कई राज्यों में ऑक्सीजन, वेंटीलेटर, बेड की कमी है। वहीं कई लोग अपनी जान भी गवां रहे हैं। इन सभी के बीच अब एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने इसपर अपनी भावनाएं प्रकट की है। हाल ही में पूजा भट्ट ने अपने नए ट्वीट में लिखा है, ‘सरकार ने देश की जनता को निराश किया है।’

इसी के साथ उन्होंने लिखा, ”क्या किसी और को सर्वाइवर्स गिल्ट महसूस हो रहा है? क्योंकि मुझे जरूर हो रहा है। हर मौत जिसके बारे में मैं सुनती हूं वो मेरे लिए झटका होता है। ये सिस्टम बुरी तरह फेल हो गया है। पॉलिटिकल क्लास के हाथ खून से रंगे हुए हैं, क्योंकि उन्होंने पहले से तैयारी नहीं की, क्योंकि उन्होंने गलत मैसेज भेजा कि ‘सबकुछ ठीक है’, क्योंकि उन्होंने हमें हमारे हाल पर छोड़ दिया।’ पूजा के इस ट्वीट पर आम लोगों के तेजी से कमेंट्स आ रहे हैं। लोग पूजा को बेहतरीन बता रहे हैं और उनके ट्वीट को सही। कमेंट में कई लोगों ने कहा है कि, ‘उन्हें लाचार महसूस हो रहा है।’

वैसे हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि कोरोना वायरस से लड़ाई दिन-ब-दिन मुश्किल होती जा रही है। इसी के चलते सभी को साथ मिलकर आगे आने के लिए कहा जा रहा है। सभी को मास्क पहनने और बेवजह घर से ना निकलने के लिए कहा जा रहा है ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। बीते दिनों ही बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी भारत की स्थिति पर चिंता जताई थी। उन्होंने लोगों से घर में रहने का आग्रह किया था।

About Aditya Jaiswal

Check Also

प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों पर सामने आया राजकुमार राव का बयान, बोले- आप मशहूर हैं इसलिए इसकी…

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘श्रीकांत-आ रहा है सबकी आंखें खोलने’ ...