ह्यूस्टन। मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने के चलते टेक्सास काउंटी नेता के पद से हटाए जाने के प्रस्ताव का सामना करने वाले भारतीय मूल के रिपब्लिकन शैद शफी (Shad shafi) अपने पद पर बने रहेंगे। शफी की पार्टी के अधिकारी उन्हें उपाध्यक्ष पद से उन्हें हटाने के लिए एक प्रस्ताव लाए थे।
टारंट काउंटी रिपब्लिकन पार्टी ने बीते बृहस्पतिवार को एक बैठक के दौरान हुए मतदान में शफी को उपाध्यक्ष पद से हटाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया।
बहुसंख्यक सदस्यों द्वारा हमारे नैतिक मूल्यों की प्रतिबद्धता
शैद शफी पेशे से एक सर्जन और साउथलेक सिटी काउंसिल के सदस्य हैं। वॉशिंगटन के न्यूज वेबसाइट द डेली कॉलर की खबर के मुताबिक टारंट काउंटी पार्टी अध्यक्ष डार्ल इस्टन ने कहा कि यह मतदान टारंट काउंटी रिपब्लिकन के बहुसंख्यक सदस्यों द्वारा हमारे नैतिक मूल्यों की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है, जो किसी भी तरह के धार्मिक और नस्ली भेदभाव को प्रतिबंधित करता है। (एजेंसी)