उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के साथ लगातार घना कोहरा छाया हुआ है. आज भी दिल्ली, यूपी, हरियाणा, सहित अधिकतर राज्यों में सुबह के वक्त घना कोहरा रहा, जिसके चलते विजिबलिटी भी कम दर्ज हुई है. घने कोहरे की वजह से कम हुई विजबिलिटी से लोगों को परेशानी बढ़ गई है.
कोहरे के कारण लगातार ट्रेनें और फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं. आज घने कोहरे के चलते 16 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सुबह 5:30 बजे तक दिल्ली के पालम, सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री दर्ज किया गया है, वहीं अधिकतम तापमान 9.8 डिग्री दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. इसके असर से पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी होगी तथा उत्तर और उत्तर पश्चिमी राज्यों में बारिश हो सकती है. आने वाले दो-तीन दिन तक तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और शीतलहर चलेगी.
रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में आने वाले दिनों में शीतलहर बढ़ सकती है और न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है. इसके बाद 28 जनवरी तक दिल्ली में कड़ाके की ठंड रहने का अनुमान है.