लखनऊ। शालीमार-वाराणसी सुपरफास्ट होली स्पेशल दिनांक 17 मार्च (गुरुवार) को (01 ट्रिप) शालीमार से सांय 17:10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन प्रातः 08:30 बजे वाराणसी पहुँचेगी। वापसी दिशा में वाराणसी- शालीमार सुपरफास्ट होली स्पेशल 18. मार्च (शुक्रवार) को (01 ट्रिप) वाराणसी से साय 19:45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11:30 बजे शालीमार पहुँचेगी। मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी सांतरागाछी, खड़कपुर, टाटानगर, पुरूलिया ज., बोकारो स्टील सिटी, नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो, कोडरमा, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम ज., पं. दीनदयाल उपाध्याय ज., स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी द्वितीय श्रेणी -01, एसी तृतीय श्रेणी -03, स्लीपर श्रेणी -04, सामान्य श्रेणी-03 एवम एसएलआर/डी -02 कोच सहित कुल 13 कोच रहेंगे।
- मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने किया विंडो ट्रेलिंग के जरिए लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद रेलखंड का निरीक्षण
- रेलखंड पर संरक्षित एवं सुरक्षित रेल संचालन, यात्री सुविधाओं सहित अन्य कार्यों का लिया जायजा
लखनऊ। उत्तर रेलवे,लखनऊ मण्डल पर संरक्षित तथा सुरक्षित रेल परिचालन संबंधी व्यवस्थाओं सहित अन्य कार्यों का जायज़ा लेने के लिए 16 मार्च (बुधवार) को मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ लखनऊ सुल्तानपुर जफराबाद सुल्तानपुर लखनऊ रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए गहनता से निरीक्षण किया एवं रेलखंड की संरक्षा एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं एवं कार्यपद्धति को सूक्ष्मता से परखा। अपने इस निरीक्षण कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने इस रेलखंड पर स्थित जौनपुर सिटी ,बक्सा, सराय हरखू, श्री कृष्णानगर, हरपालगंज, कोइरीपुर,महारानी पश्चिम, लम्भुआ,भदैयां तथा सुल्तानपुर स्टेशनो पर पहुंचकर संरक्षा तथा रेल संचालन से जुड़े कार्यालयों एवं स्थलों का अवलोकन किया तथा संरक्षा संबंधी कार्यप्रणाली की जानकारी लेते हुए इस सम्बंध में आवश्यक अभिलेखों तथा दस्तावेजों का अवलोकन किया। साथ ही समपार फाटकों, रेल ट्रैकों इत्यादि का निरीक्षण करते हुए संरक्षा तथा यात्री सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों से संवाद स्थापित किया एवं उनको अनुशासित एवं नियमबद्ध कार्य करने हेतु प्रेरित किया। मंडल रेल प्रबंधक ने इस निरीक्षण में विशेष रूप से संरक्षा संबंधी उपकरणों की उपलब्धता एवं रखरखाव, रेल ट्रैक की संरक्षा, पैनल रूम, स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं रनिंग रूम, लॉबी, पावर केबिन का निरीक्षण किया एवं स्टेशनों पर प्रगतिशील अन्य निर्माण कार्यों को सूक्ष्मता से परखा एवं इन समस्त कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्धारित समय पर उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।
मण्डल रेल प्रबंधक ने निरीक्षण में जौनपुर सिटी स्टेशन पर संरक्षा कार्यालयों, खानपान के स्टाल, बक्सा स्टेशन पर पैनल रूम, संरक्षा अभिलेख एवं रिकॉर्ड का अवलोकन, सराय हरखू में पैनल रूम, रेल पथ, श्री कृष्णानगर में स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायज़ा लिया तथा हरपाल गंज स्टेशन पर स्टेशन एवं परिसर का निरीक्षण किया तथा कोइरीपुर में कार्यालय अभिलेखों का अवलोकन कर वहाँ की कार्यप्रणाली से अवगत हुए। इसी क्रम में महारानी पश्चिम तथा लम्भुआ स्टेशनों पर प्लेटफार्मों ,यात्री सुविधाओं निर्माण कार्यों तथा कार्यालय एवं अभिलेखों का प्रबंधन और उनके रखरखाव की जांच की तथा भदैयां में रेल पथ एवं समपार फाटक की संरक्षा का जायजा लिया। इसके अतिरिक्त सुल्तानपुर स्टेशन पर उन्होंने गुड्स शेड, गार्ड लाबी, संरक्षा कार्यालयों एवं संरक्षा संबंधी उपकरणों की उपलब्धता तथा इनका रखरखाव तथा यात्री सुविधाओं व अन्य कार्यों को परखा एवं इनके उन्नयन हेतु अपने सुझाव तथा निर्देश पारित किये।
मण्डल रेल प्रबंधक ने संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए रेलपथों की सघन निगरानी, रेलपथों का नियमित रख-रखाव एवं त्वरित सुधार कार्य, रेलपथों के निकट अतिक्रमण हटाने, नियमित गश्त, समपार फाटकों का उचित संचालन एवं रेलपथों पर अनावश्यक एवं अवांछित तत्वों के आवागमन एवं सिग्नल प्रणाली के उचित सञ संचालन जैसे अनेक बिन्दुओं को उजागर करते हुए संरक्षा सम्बन्धी क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के निर्देश दिए साथ ही संरक्षा के प्रति समस्त रेल कर्मियों का आवाहन करते हुए सजग, सतर्क, जागरूक रहकर नियमबद्ध कार्यप्रणाली का अनिवार्य रूप से अनुसरण करने के निर्देश दिए I इस निरीक्षण में अपर मण्डल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा.) सहित मंडल के विभिन्न विभागों के शाखाध्यक्ष, अन्य अधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित रहे I (फोटो 2 मंडल रेल प्रबंधक सारा)
मंडलीय चिकित्सालय में संपन्न हुई राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक
सशक्त नारी से ही सशक्त भारत का निर्माण संभव: वी.एस. यादव
लखनऊ। बुधवार (16 मार्च) को लखनऊ मंडल पर स्थित मंडल चिकित्सालय में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की त्रैमासिक बैठक के साथ तकनीकी संगोष्ठी तथा हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम इस संगोष्ठी को अपर मंडल रेल प्रबंधक वी. एस. यादव ने संबोधित किया जो वक्ता रूप में सादर आमंत्रित थे। महिला सशक्तिकरण जैसे संवेदनशील तथा महत्वपूर्ण विषय पर बोलते हुए अपर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि यदि किसी संस्कृति को समझना है तो सबसे इसका आसान तरीका है, उस संस्कृति में स्त्री के हालात को समझने की कोशिश की जाए। एक सशक्त राष्ट्र निर्माण में स्त्री केंद्रीय भूमिका निभाती है एवं सशक्त नारी से ही सशक्त भारत का निर्माण हो सकेगा।
बताते चलें कि इस वर्ष 10 मार्च को विश्व भर में विश्व किडनी दिवस मनाया गया। चूँकि वर्तमान में किडनी सप्ताह चल रहा है तो इस अवसर पर जनसाधारण को जागरूक करते हुए मंडल चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. अमरेंद्र कुमार द्वारा इसी विषय पर एक वक्तव्य दिया गया जिसमें श्रोताओं को किडनी यानी गुर्दे के स्वास्थ्य को लेकर उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया गया। किडनी की बीमारियों से बचाव कैसे किया जाए तथा गुर्दा फेल होने की बीमारी की शुरुआत से ही रोकथाम कैसे की जाए, इस विषय पर डॉ. अमरेंद्र कुमार ने विस्तार से चर्चा की। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा श्रीमती संगीता चौधरी, गोपनीय सहायक को प्रशस्ति-पत्र भी प्रदान किया गया। यह प्रशस्ति-पत्र उन्हें राजभाषा के प्रयोग-प्रसार में उत्कृष्ट एवं सराहनीय योगदान देने के लिए प्रदान किया गया । इस अवसर पर मंडल चिकित्सालय के समस्त चिकित्सक, पैरा-मेडिकल स्टाफ एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में रेल कर्मियों को सरकारी कामकाज में राजभाषा हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग के लिए प्रेरित किया गया।
रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी