Breaking News

भ्रष्टाचार-अत्याचार के खिलाफ जनजागरण रैली का आयोजन

वाराणसी। ‘भ्रष्टाचार-अत्याचार के खिलाफ जनजागरण रैली’ के अंतर्गत एन्टी करप्शन कमिटी ने वाराणसी में सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें कोरोना काल में कोरोना योद्धा की महती भूमिका निभाने वाले पत्रकारों, प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों व समाजसेवियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे रविन्द्र द्विदेदी (राष्ट्रीय अध्यक्ष एन्टी करप्शन कमिटी) ने कोरोना काल में पीड़ितों व असहायों के लिए किए गए मदद के बारे में विस्तार से बताते हुए सरकार की नाकामियों को उजागर किया।

वहीं प्रदेश अध्यक्ष सुजीत सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि एन्टी करप्शन कमिटी हमेशा अत्याचार व भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी व पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम करेगी। इस अवसर पर पत्रकार राजेश मिश्रा, अतीक खान सोनू, जावेद खान, काशीनाथ शुक्ल, दिनेश मिश्र, डाली राज कमिटी के पदाधिकारियों में शिवानी सिंह प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग, जोन अध्यक्ष आशुतोष शर्मा एवं जिलाध्यक्ष प्रकाश चंद्र वर्मा रहे।

रिपोर्ट-जमील अख्तर

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...