जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र और छात्र नेता शरजील इमाम को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह सफलता दिल्ली और बिहार पुलिस को मिली है। बिहार के जहानाबाद में दिल्ली और बिहार पुलिस दोनों के संयुक्त ऑपरेशन के जरिए शरजील इमाम को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले शरजील इमाम के भाई और दोस्त को भी पुलिस हिरासत में ले चुकी है।
राष्ट्रविरोधी भाषण देने के आरोप में शरजील इमाम के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज किया गया था। जिसके बाद से ही बिहार, दिल्ली, असम, अरुणाचल, मणिपुर और उत्तर प्रदेश की पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी। बताते चलें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने यह आशंका जाहिर की थी कि शरजील इमाम भारत छोड़कर नेपाल भाग गया है और ऐसे में उसे वापस पकड़कर लाना बहुत ही मुश्किल होगा।
दरअसल दिल्ली पुलिस के ही एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की आशंका जताई थी कि शरजील इमाम देश छोड़कर भाग गया है और उसके नेपाल जाने पर संदेह गहरा रहा है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली पुलिस को यह आशंका है कि शरजील इमाम भारत छोड़कर नेपाल चला गया है। जिस पर अब दिल्ली पुलिस का कहना है कि अगर शरजील इमाम नेपाल चला गया है, तो उसे वापस भारत ला पाना बहुत मुश्किल होगा।
शरजील का वीडियो हुआ था वायरल
गौरतलब हो कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में देशभर में प्रदर्शन जारी है। इसी दौरान जेएनयू के पूर्व छात्र नेता शरजील इमाम का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके जरिए उसने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मंच से पूर्वोत्तर भारत के राज्य असम को भारत से अलग करने की बात कही थी। उसने कहा था कि मुसलमानों को अपनी ताकत दिखाते हुए कम से कम एक महीने तक असम का संपर्क भारत से काट देना चाहिए। इसके लिए रेलवे ट्रैक पर इतना मलबा डाल देना चाहिए, कि उसे साफ करते-करते सरकार को एक महीने का समय लग जाए। उसके इस बयान के बाद ही पुलिस हरकत में आ गई है और शरजील इमाम के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के के आरोप में देशद्रोह का मुकदमा भी दर्ज किया गया है, जिसे अब ढूंढने के लिए छह राज्यों की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही हैं।