Breaking News

बजाज चेतक या टीवीएस आईक्यूब जानिये कौनसा स्कूटर है आपके लिए बेस्ट

भारत में आने वाला समय इलेक्ट्रिक व्हीकल का होगा. इसकी आरंभ इस वर्ष से हो चुकी है. पहले जहां बजाज ने चेतक का इलेक्ट्रिक अवतार पेश किया. तो 10 के बाद टीवीएस ने भी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब लॉन्च कर दिया. दोनों स्कूटर की मूल्य लगभग बराबर है. ऐसे में ये माना जा रहा है कि भारतीय मार्केट में इन दोनों के बीच मुकाबला होने कि सम्भावना है. हम यहां दोनों स्कूटर्स के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन व मूल्य में कम्पेरिजन कर रहे हैं.

बैटरी, चार्जिंग व रेंज

आईक्यूब चेतक
बैटरी कैपेसिटी 2.2kWh 3kWh
चार्जिंग टाइम 5 घंटे फुल चार्ज 5 घंटे फुल चार्ज
रेंज 75km/ईको 95km/ईको, 85km/स्पोर्ट
स्पीड 78km/h 65km/h

टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक में ईको के साथ कोई अन्य ड्राइविंग मोड भी मिलेगा, इस बारे में जानकारी नहीं है. हालांकि, ईको मोड पर चेतक की रेंज आईक्यूब से 20 किलोमीटर ज्यादा है.

मोटर परफॉर्मेंस

आईक्यूब चेतक
मोटर 4.5kW 4.08kW
टॉर्क 140Nm (व्हील पर) 16Nm

स्पेसिफिकेशन व सेफ्टी

आईक्यूब चेतक
फ्रंट सस्पेंशन टेलिस्कोपिक ट्राइलिंग लिंक
रियर सस्पेंशन मोनोशॉक मोनोशॉक
फ्रंट ब्रेक डिस्क डिस्क
रियर ब्रेक ड्रम ड्रम
व्हील साइज 12-इंच दोनों 12-इंच दोनों

स्पीडोमीटर व कंसोल

आईक्यूब : टीवीएस आईक्यूब में TFT डिस्प्ले स्क्रीन वाला कंसोल दिया है, जो Smart Phone कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसे स्मार्टएक्सकनेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. यानी इस पर गाड़ी से जुड़ी डिटेल जैसे बैटरी, रेंज, चार्जिंग के साथ Smart Phone नोटिफिकेशन भी दिखेंगे. ये नेविगेशन को सभी सपोर्ट करता है.

चेतक : बजाज ने चेतक में डिजिटल कंसोल दिया है. ये भी कंपनी के ऐप के साथ कनेक्ट किया जा सकेगा. जिसके बाद इसकी रेंज, चार्जिंग, लोकेशन जैसी अहम जानकारियां फोन पर ही मिल जाएंगी. मोबाइल ऐप में स्कूटर मोबेलिटी सॉल्यूशन, डेटा कम्युनिकेशन, सिक्योरिटी, उपभोक्ता ऑथेन्टिकेशन जैसे विशेषता भी दिए हैं.

कीमतें

टीवीएस आईक्यूब : 1.15 लाख रुपए ओनरोड
बजाजा चेतक : 1 लाख रुपए (अर्बन), 1.15 लाख (प्रीमियम)

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...