Breaking News

कुछ स्पाइसी खाने का मन है तो बनाए सोयाबीन चिल्ली, देखे इसकी विधि

सोयाबीन पौष्टिकता से भरपूर आहार है इसमें प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. सोयाबीन खाने का एक बढ़िया उपाय है सोयाबीन चिल्लीक्योंकि इसमेंबहुत सारी सब्जियों का प्रयोग करते है | सोयाबीन चिल्ली को आप 15-20 मिनट में बना सकते है | इसे आप ग्रेवी वाला या फिर ड्राई भी बना सकते है | तो आइये जानते है इसको बनाने का तरीका

आवश्यक सामग्री :

सोयाबीन(Soya bean): 50 ग्राम
प्याज(Chopped Onion): 1
हरी मिर्च(Green chilli): 4
शिमला मिर्च(Capsicum): 1/2 पीस
हरी प्याज(Spring Onion): 1/2
गाजर(Carrot): 1
तेल(Oil):- 100 ग्राम
ज़ीरा(Cumin Seeds):1 चम्मच
अंडा(egg): 1
लहसुन अदरक पेस्ट(Ginger garlic pest): 2 चम्मच
काली मिर्च(Black paper): 1/2चम्मच
मक्के का आटा(Courn flour):2 चम्मच
नमक: स्वाद अनुसार
सोया सॉस(Soya sous): 2 चम्मच
मिर्ची सॉस(Green chili sous): 3 चम्मच
विनेगर(Vinegar): 2 चम्मच
धनिया पत्ता(Coriander Leaves)

बनाने का उपाय :

सोयाबीन चिल्ली बनाने के लिएसबसे पहले पानी में थोड़ा सा नमक डाल दे  इस पानी में सोयाबीन को डाल कर उसे 2 मिनट उबाल लेऔर उसे ठंडा हने के लिए छोड़ दे | अब प्याज, शिमला मिर्च , हरी प्याज  हरी मिर्च को छोटा छोटा काट ले | अब सोयाबीन को अब पानी से निचोड़ ले | फिर उसमे अंडा, सोया सॉस, टोमेटो सॉस, काली मिर्च, अदरक लहसुन पेस्ट, मक्के का आटा  थोड़ा सा नमक डालकर अच्छे से मिलाये | फिर उसे ऑयल में अच्छे से फ्राई कर ले | फिर गैस पे पैन चढ़ाये,  उसमे ऑयल  जीरा डाले, फिर उसमे प्याज  गाजर को डाल के थोड़ी देर भुने | फिर उसमे शिमला मिर्च  थोड़ा नमक डाल कर थोड़ी देर भुने | फिर उसमे सोया सॉस, टमाटो सॉस  विनेगर डाल दे | उसके बाद सोयाबीन फ्राई को डाल दे  थोड़ा सा नमक डाल कर उसे अच्छे से मिलाये |  उसे ढककर 2 मिनट तक पकाये | फिर उसे सर्विंग बॉउल में निकाल ले  गरमा गर्म सर्वे करे.

About News Room lko

Check Also

हर साल 5-6 लाख लोगों की मलेरिया से हो जाती है मौत, क्या इससे बचाव के लिए है कोई वैक्सीन?

मच्छरजनित तमाम प्रकार के रोगों का वैश्विक जोखिम देखा जाता रहा है, मलेरिया इसी तरह ...