Breaking News

नारियल के लड्डू बनाने की आसान विधि, देखे यहां

आवश्यक सामग्री
नारियल (coconut)-1
दूध (milk)- 1/2 कप
मिल्क पाउडर (milk powder)-1/4 कप (100 ग्राम)
चीनी (sugar)- 1/4 कप (100 ग्राम)
बादाम(Almond) – 6-8


बनाने की विधि
1.सबसे पहले नारियल को धो कर छील ले l
2. फिर छिले हुए नारियल को मिक्सी में दरदरा पीस ले |
3. फिर गैस पे पैन या कढ़ाई रखे और को उबाल ले ।
4. फिर गैस को कम कल ले और दूध पाउडर को डालकर अच्छे से मिला दे ।और उसे धीमी आंच पे 5 मिनट तक पकाये ।
5. जब दूध गोल्डन कलर का हो जाये तो उसमे चीनी डाल कर मिला दें l
6. फिर उसमे पीसी हुई नारियल को डाल दे और उसे 4-5 मिनट तक मिलते हुए पकाये । और फिर गैस को बंद कर दे और उसे ठंढा होने के लिए 10 मिनट के लिए छोर दे ।
7. फिर ठंडा हो जाने पे इसका छोटा छोटा लड्डू बना लेंगे । और उसके ऊपर एक बादाम का छोटा टुकड़ा लगा दे ।
और हमारी नारियल के लड्डू बनकर तैयार है l

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...