लखनऊ। भारत सरकार के द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में कौशल दीक्षांत समारोह गुरुवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के विवेकानन्द सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ केटीएल लखनऊ के वाइस प्रेसिडेन्ट एवं अध्यक्ष आईएमसी अंकुर गोयल द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर प्रधानाचार्य राज कुमार यादव एवं मुख्य अतिथि अंकुर गोयल द्वारा अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा जुलाई-2023 में टापर्स प्रशिक्षार्थियों को प्रशस्ति पत्र, प्रमाणपत्र एवं मेडल से सम्मानित किया गया।
👉महापौर ने सपा पार्षदों के संग की बैठक, किया परिवार के सदस्यों की भांति कार्य करने का वादा
इसी क्रम में संस्थान में संचालित पीएमकेवीवाई में प्रशिक्षणरत प्राची पटेल माँ सरस्वती, उमा मिश्रा झांसी की रानी एवं सेजल जायसवाल माँ काली के रूप में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के कार्यदेशकगण, अनुदेशकगण, अन्य कर्मचारी एवं प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे। अंत में प्रधानाचार्य द्वारा समस्त स्टाॅफ को कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग हेतु मुख्य अतिथि को अपना बहुमुल्य समय संस्थान को देने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी