लखनऊ। यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षा के समुचित प्रबंधन, स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यो तथा यात्री सुविधाओं को आधुनिक करने के उद्देश्य हेतु पूर्वाेत्तर रेलवे के महाप्रबंधक चन्द्र वीर रमण ने आज प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक संजय त्रिपाठी, प्रमुख मुख्य इंजीनियर रंजन यादव एवं मण्डल रेल प्रबन्धक लखनऊ आदित्य कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) राजीव कुमार, मुख्य परियोजना प्रबन्धक (गतिशक्ति) राघवेन्द्र कुमार व मण्डल के वरिष्ठ शाखाधिकारियों की उपस्थिति में लखनऊ मण्डल के कटरा एवं रामघाट हाल्ट स्टेशनों का वृहद निरीक्षण किया।
निरीक्षण के आरम्भ में महाप्रबंधक चन्द्र वीर रमण ने कटरा स्टेशन पर सरकूलेटिंग एरिया, स्टेशन भवन, प्लेटफार्म एवं स्टेशन परिसर की साफ-सफाई तथा उपलब्ध यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा स्टेशन पर यात्रियों को भविष्य में प्रदान की जाने वाली विकास परक परियोजनाओं की समीक्षा की।
👉राजकीय आईटीआई लखनऊ में आयोजित हुआ कौशल दीक्षांत समारोह
इसके पश्चात रामघाट हाल्ट स्टेशन पहुॅचने पर महाप्रबन्धक ने अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत हो रहे उन्नयन कार्यो का अवलोकन किया। उन्होने उपस्थित अधिकारियों को रामघाट हाल्ट पर किए जा रहे उन्नत कार्यो के अन्तर्गत रेलवे स्टेशन के प्रवेश व निकास द्वार का सौंदर्यीकरण, प्लेटफार्म सरफेस अपग्रेडेशन एवं उच्चीकरण, यात्री विश्रामालय व शौचालयों का आधुनिकीकरण तथा प्लेटफार्म शेड का कार्य तीव्र गति से किये जाने हेतु निर्देश दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय), वरिष्ठ मंडल सिगनल व दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (प्रथम), वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (सा), उप मुख्य इंजीनियर (गतिशक्ति) व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी