Breaking News

Maruti Suzuki की छोटी एसयूवी S-Presso में मिलेंगे ये खास फीचर्स

कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने छोटी एसयूवी S-Presso के इंतजार को खत्म करते हुए आज लॉंच कर दिया है। इसमें 4 वेरियंट मिलेंगे जिनमें Standard, LXI, VXI, and VXI+ शामिल हैं। बता दें कि यह 6 कलर्स में उपलब्ध है। आइये जानते हैं इसमें मिलने वाले खास फीचर्स के बारे में….

  • एस-प्रेसो भारतीय बाजार में मारुति की सबसे छोटी एसयूवी होगी।
  • मारुति एस-क्रॉस और मारुति इग्निस पर मिली क्रॉसओवर डिजाइन से अगल एस-प्रेसो का लुक पूरी तरह एसयूवी जैसा होगा।
  • यह नई कार रेनॉ क्विड और महिंद्रा केयूवी 100 NXT जैसी कारों को टक्कर देगी।
  • एस-प्रेसो में कम से कम 180mm का ग्राउंड क्लियरेंस और हाई सीटिंग पोजिशन मिलेगी।
  • मारुति की इस माइक्रो-एसयूवी में डार्क-ग्रे इंटीरियर के साथ सिलेरिया जैसा कैबिन रूम मिलने की संभावना है।
    डैशबोर्ड डिजाइन काफी हद तक कॉन्सेप्ट कार से प्रेरित होगी।
  • इसमें राउंड शेप्ड डिजिटल सेंटर कंसोल के अंदर डिजिटल स्पीडोमीटर और टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत कई अडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
  • मारुति के नए मॉडल्स की तरह एस-प्रेसो भी कंपनी के हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी।
  • इसमें बीएस6 वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो वैगनआर, स्विफ्ट, इग्निस और बलेनो में है।
  • इस छोटी एसयूवी में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन होगा।

About News Room lko

Check Also

शेयर बाजार में दमदार क्लोजिंग; सेंसेक्स 655 अंक चढ़ा, निफ्टी 22300 के पार

घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स गुरुवार को दमदार बढ़त के साथ बंद हुए। वित्तीय ...