- Published by- @MrAnshulGaurav
- Wednesday, July 13, 2022
लखनऊ। मैत्री सेवा व जोश की भावना से इनरव्हील क्लब ऑफ लखनऊ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने हज़रतगंज स्थित होटेल चरण प्लाज़ा में शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ. वर्षा विनय कुमार व डिस्ट्रिक्ट आईएसओ शिखा भार्गव का स्वागत बुके देकर किया गया। क्लब की पूर्व अध्यक्ष मधु भार्गव ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष स्मिता अग्रवाल को कॉलर पहनाकर कार्यभार ग्रहण कराया, व पदाधिकारियों में संगीता मित्तल सचिव, अनुपमा ओसवाल कोषाध्यक्ष, जागृति जालान एडिटर, शिखा राज को आईएस का कार्यभार सौंपा गया।
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2022/07/928.jpg)
डॉ. वर्षा ने क्लब की पत्रिका का विमोचन किया। शिखा राज द्वारा स्वागत गीत तथा प्रिया व रश्मि द्वारा गणेश वंदना की सुंदर प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर नवजात बच्चों के लिए 20 किलो लेक्टोजन, फिजियोथैरेपी सेंटर को दो वॉकर, गरीब महिलाओं को सिलाई के लिए कपड़े व बैग बनाने का सामान दो लड़कियों की पढ़ाई के लिए स्कूल व कॉलेज की साल भर की फीस दी गई। कार्यक्रम में मालविका, प्रमिला भार्गव, मोनिका, सोनी, रीना समेत कई सदस्य उपस्थित थे।