Breaking News

सर्पदंश जागरूकता कार्यक्रम सभी के लिए बेहद उपयोगी: प्रो प्रभात कुमार सिंह

• यूपीयूएमएस में सर्पदंश उपचार पर आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस) के फार्माकोलॉजी विभाग द्वारा सर्पदंश जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डा आशीष त्रिपाठी द्वारा जनपद इटावा में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के विषधारी और विषहीन सांपों की सरल पहचान के साथ ही सर्पदंश के प्राथमिक उपचार और उनके पुनर्वास पर विस्तार से जानकारी दी गयी।

👉सिल्कयारा सुरंग में फंसे मंजीत का फोटो देखकर रो पड़ती है मां, पूछा-मेरा बेटा कब आएगा

कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो प्रभात कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति एवं न्यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो रमाकान्त यादव, डीन मेडिकल फैकल्टी डॉ आदेश कुमार, कुलसचिव डॉ चन्द्रवीर सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसपी सिंह कार्यक्रम संयोजक डॉ विनय कुमार गुप्ता, फैकेल्टी मेम्बर, ओशन संस्था के डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर डॉ पीयूष दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

सर्पदंश जागरूकता कार्यक्रम सभी के लिए बेहद उपयोगी: प्रो प्रभात कुमार सिंह

कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो प्रभात कुमार सिंह ने डॉ आशीष को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करने के साथ सर्पदंश जागरूकता अभियान के विशेष जागरूकता पोस्टर का विमोचन भी किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी ने जनपद इटावा में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के विषधारी और विषहीन सांपों की सरल पहचान के साथ ही सर्पदंश के प्राथमिक उपचार और उनके पुनर्वास पर विस्तार से बताया।

👉राष्ट्रीय सीनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता का केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया उद्घाटन 

उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार के सर्पदंश में सर्प की प्रजाति और उसके दंश की पहचान करना बेहद आवश्यक है ताकि उसके बाद किसी मरीज को सर्पदंश का सही उपचार किया जा सके साथ ही समय से उसकी जान भी बचाई जा सके।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि सर्पदंश के मामलों में देश भर में उत्तर प्रदेश शीर्ष स्थान पर है और राज्य सरकार द्वारा राज्य आपदा भी घोषित है। हम सभी मिलकर ग्रामीण क्षेत्र में होने वाली सर्पदंश की घटनाओं से होने वाली मृत्युदर को कम करने हेतु सार्थक प्रयास कर सकते हैं। प्रतिकुलपति प्रो रमाकान्त यादव ने कहा कि इस कार्यशाला से चिकित्सकों ने सर्पों की विभिन्न प्रजातियों को जाना।

About Samar Saleel

Check Also

डिप्टी सीएम ने लाभार्थियों को योजनाओं की दी कई सौगातें, खिले चेहरे

लखनऊ। रविवार को अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ...