Breaking News

तो इस वजह से दशहरा के दिन जरुर खाई जाती हैं जलेबी, देखें इसे बनाने की रेसिपी

जलेबी बनाने के लिए सामग्री
1 बाउल मैदा
2 चम्मच कस्टर्ड पाउडर
1/4 चम्मच बेकिंग पाउडर


2 चम्मच दही
1/2 चम्मच विनेगर
1/4 चम्मच जलेबी का कलर
1 बाउल चाश्‍नी
1 चम्मच पिस्ता बारीक कटा हुआ
फूड कलर 2 बूंद
चीनी 3 कप
केसर चुटकी भर
घी 3 चम्मच

जलेबी बनाने की विधि
-एक बाउल में मैदा डालें.
-इसमें कस्टर्ड पाउडर, बेकिंग पाउडर, दही, विनेगर, जलेबी का कलर और पानी डालकर गाढ़ा घोल तैयार कर लें.
-इस घोल को पाइपिंग बैग में डालकर तेल में जलेबी छान लें.
-चाश्‍नी बनाने के लिए एक पैन में पानी गर्म करें और इसमें चीनी डालें.
-चाश्‍नी गाढ़ी होने तक इसे उबालें.
-फिर चाश्‍नी को गैस से उतारकर इसमें केसर मिला लें.
-इसके बाद जलेबियों को चाशनी में डालकर 2 से 3 मिनट तक डुबाए रखें.
-इसे गर्मागरम सर्व करते समय पिस्ता से गार्निश जरूर करें.

About News Room lko

Check Also

हर साल 5-6 लाख लोगों की मलेरिया से हो जाती है मौत, क्या इससे बचाव के लिए है कोई वैक्सीन?

मच्छरजनित तमाम प्रकार के रोगों का वैश्विक जोखिम देखा जाता रहा है, मलेरिया इसी तरह ...