Breaking News

तो क्या सच में कांग्रेस छोड़कर केजरीवाल की ‘आप’ में शामिल होंगे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ? जानिए यहाँ

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) आम आदमी पार्टी की तारीफ करने के बाद से लगातार चर्चा में बने हुए हों. आप की तारीफ में किए गए उनके ट्वीट के बाद से उनके इस पार्टी में जाने के कयास भी लग रहे हैं.

सिद्धू के ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा, ‘नवजोत सिंह सिद्धू.. वह पंजाब में हैं. मैं खुश हूं कि ‘आप’ इतना अच्छा काम कर रही है कि विपक्षी नेता भी हमारी सराहना कर रहे हैं. इससे काफी प्रोत्साहन मिलता है.’

केजरीवाल गोवा के दो दिवसीय दौरे पर हैं. सिद्धू ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा था, ‘हमारे विपक्षी दल ‘आप’ ने हमेशा ही पंजाब के लिए किए गए मेरे कार्य एवं दूरदर्शिता को पहचाना है. चाहे वह 2017 से पहले मेरे द्वारा उठाए गए बेअदबी, मादक पदार्थ, किसानों की परेशानियां, भ्रष्टाचार एवं बिजली संकट के मुद्दे हों, जिनका सामना पंजाब की जनता को करना पड़ रहा था या फिर आज जिस तरह मैंने ‘पंजाब मॉडल’ पेश किया है. वे साफ तौर पर जानते हैं कि वास्तव में पंजाब के लिए कौन लड़ रहा है?’

इसी बीच इस मामले पर आप (AAP) प्रमुख और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की प्रतिक्रिया भी आ गई है. गोवा दौरे पर गए केजरीवाल ने सिद्धू के बयान को प्रोत्‍साहित करने वाला बताया है.

About News Room lko

Check Also

‘दोषसिद्धि नैतिक नहीं, साक्ष्य आधारित ही हो सकती है’, अदालत ने अपहरण-हत्या केस में रणदीप सिंह को बरी किया

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी मामले में नैतिक दोषसिद्धि नहीं हो सकती। अदालतें केवल ...