Breaking News

सौरव गांगुली का बड़ा बयान, कहा- खाली स्टेडियम में भी हो सकता है आईपीएल

बीसीसीआई के प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने इंडियन प्रीमियर लीग को ले कर बड़ा बयान दिया है। जिसमें उन्होंने इशारा कर दिया कि इस साल हर हाल में आईपीएल का आयोजन होगा।

दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग आईपीएल को कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया था। लेकिन भारतीय बोर्ड बंद दरवाजे के पीछे भी कराने को तैयार है।

इसपर गांगुली ने कहा कि, ‘हम आईपीएल की मेजबानी करने के लिए तैयार है और इस साल टूर्नामेंट के आयोजन के सभी संभावित विकल्पों पर काम कर रहे हैं। भले ही फिर हमें खाली स्टेडियम में ही टूर्नामेंट क्यों न खेलना पड़े। फैंस फ्रेंचाइजी, खिलाड़ी, ब्रॉडकास्टर, प्रायोजक और अन्य सभी हितधारक खेल को लेकर बेहद उत्सुक है।”

आगे उन्होंने कहा, ”हाल ही में कई भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों ने इस साल आईपीएल में खेलने की इच्छा जताई है। हम आशावादी हैं और बीसीसीआई जल्द ही फैसला लेगा।”

About Aditya Jaiswal

Check Also

IND vs AUS: पर्थ में 3 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू, तेज गेंदबाज को पहली बार प्लेइंग-11 में मिली जगह

IND vs AUS: पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट मैच का आज यानी ...