आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है की किस बीमारी के मरीजों को सोयाबीन नहीं खाना चाहिए या फिर सोया या सोया प्रोडक्ट्स से दुरी बना लेना चाहिए , जैसे कीदिल के मरीजों के लिए सोयाबनी घातक साबित होने कि सम्भावना है, इसलिए उन्हें इसका सेवन करने से परहेज करना चाहिए. एक अध्ययन के अनुसार, इसमें ट्रांसफैट होता, जिसे दिल के लिए अच्छा नहीं माना जाता है. इसके अलावासोयाबीन थायरॉइड से जुड़े थायरॉक्सिन हार्मोन को कम या ज्यादा करता है. इससे थायरॉइड बढ़ता है. ऐसे में इसके मरीजों को सोयाबीन से दूरी बनाकर रखना चाहिए. इसलिए सोया या सोया प्रोडक्ट्स से दिल के बीमारों व थाइराइड पेशेंट्सदूर रहने के लिए बोला जाता है
अगर आप हाइपरटेंशन यानी हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हैं तो सोयाबीन का सेवन न करने में ही आपकी भलाई है, क्योंकि सोयाबीन हाइपरटेंशन को बढ़ाने का कार्य करता है. गर्भावस्था के दौरान गर्भवती स्त्रियों को सोयाबीन से परहेज करना चाहिए. विशेषज्ञों के अनुसार, सोयाबीन में कुछ एमिनो एसिड्स होते हैं जो बच्चे की नॉर्मल ग्रोथ को रोकने का कार्य करते हैं. इसलिए प्रेग्नेंट स्त्रियों को इसे अवॉइड करना चाहिए. किडनी का कार्य प्रोटीन को फिल्टर करना भी होता है व सोयाबीन में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. ऐसे में जिन लोगों को किडनी से संबधित कोई भी बीमारी है उन्हें सोयाबीन नहीं खाना चाहिए. यह किडनी स्टोन की आसार को भी बढ़ा देता है. सोयाबीन में पाए जाने वाले कुछ एमिनो एसिड हार्मोन को प्रभावित करते हैं. इसलिए हाइपरटेंशन या किडनी पेशेंट्स को इसके प्रयोग की मनाही होती है.