Breaking News

पाकिस्तानी खिलाड़ियों को Visa देने का मामला गरमाया

नई दिल्ली। पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकी घटनाओं को लेकर भारत में पड़ोसी देश को लेकर बहुत गुस्सा है। इस बीच भारत सरकार ने पड़ोसी देश के निशानेबाजों को विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए Visa वीजा दिया है।

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों के विश्व कप में हिस्सा लेने पर संदेह बना हुआ था। विश्व कप गुरुवार से डॉ. कर्णीसिंह रेंज पर शुरू होगा। इस विश्व कप के जरिए 2020 में होने वाले टोक्यो ओलिंपिक के 16 कोटा स्थान दाव पर होंगे।

Mehbooba Mufti ने कहा पाकिस्तान को मिले मौका

पाकिस्तानी खिलाड़ियों के Visa जारी

भारतीय राष्ट्रीय रायफल एसोसिएशन (एनआरएआई) के सचिव राजीव भाटिया ने कहा- पाकिस्तानी खिलाड़ियों के Visa वीजा जारी हो चुके हैं। इस संदर्भ में हमारी भारतीय उच्चायोग और पाकिस्तानी निशानेबाजी संघ से चर्चा हुई है। दो निशानेबाजों और एक प्रबंधक के टिकट की बुक हो चुके हैं। पाकिस्तान के जीएम बशीर और खलिल अहमद रैपिड फायर पिस्टल वर्ग में चुनौती पेश करेंगे। आतंकी घटना से बढ़े तनाव के बाद पाकिस्तान निशानेबाजी संघ ने कहा था कि सोमवार शाम तक यदि वीजा जारी नहीं हुआ तो वे अपने निशानेबाजों को नहीं भेजेंगे।

Saudi Arabia भारत का सबसे मूल्यवान साझीदार : PM मोदी

 

About Samar Saleel

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...